मूसलाधार बारिश से खेतों में लबालब भरा पानी

मिहिजाम (जामताड़ा) गुरुवार मध्य रात्रि से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जहां लोगों के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:39 PM (IST)
मूसलाधार बारिश से खेतों में लबालब भरा पानी
मूसलाधार बारिश से खेतों में लबालब भरा पानी

मिहिजाम (जामताड़ा): गुरुवार मध्य रात्रि से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जहां लोगों के आम जनजीवन में परेशानी डाल दी है। वहीं इस बारिश ने किसानों के बीच भी समस्या देखने को मिल रहा है। वर्षा होने से किसान के जोताईवाले खेत में लबालब पानी भर गया है। खेतों में पानी भरने से रोपाई नहीं हो पा रही है। किसानों का कहना है कि खेतो में आवश्यकता के अनुसार अधिक पानी हो जाने से बीज नहीं बोया जा सकता है। बताया कि धान रोपाई के लिए अगर अभी बीज बोया जाएगा तो पानी की मात्रा अधिक होने के कारण बीज नष्ट हो जाएंगे। इस संदर्भ में किसान रोबिन मिर्धा ने बताया कि समय से पहले भारी बारिश होने के कारण किसानों को परेशानी में डाल दिया है। कहा कि खेतों में पानी का जमाव होकर तालाब जैसी स्थिति हो गई है। बताया कि कई किसानों ने किसी तरह अपनी खेतो में बुआई कर दिए है। परंतु अधिकांश किसान मौसम के कारण अभी भी बुआई नहीं कर सके हैं। मिर्धा ने बताया कि जो बोही खेत है जिसको बोला जाता है धानी आउट रोहिणी के दौरान खेतों में कुछ कुछ बुआई के लिए डाला जाता है। कहा कि अभी अगर धानी आउल खेत में बीज को गाड़ दिया जाए तो पानी ही खा जाएगा। बताया कि हम खुद अरहर डाले हैं तो उसके पौधे को इस पानी ने पीट के सुला दिया ना जाने क्या होगा अभी भी वर्षा हो रही है। बताया कि चंद्रडीपा, लाधना, पियालशोला, कुश्बेदिया, सिउलीबाड़ी, शहरडाल, बड़जोड़ा आदि पंचायत क्षेत्र के गावों में किसान इस बारिश के कारण काफी चितित हैं।

chat bot
आपका साथी