ओल, अदरक, मिर्च व सब्जी की खेती कर आत्मनिर्भर बनेंगे किसान

जामताड़ा किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर कृषि विभाग कई प्रकार की पहल कर रहा है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:49 PM (IST)
ओल, अदरक, मिर्च व सब्जी की खेती कर आत्मनिर्भर बनेंगे किसान
ओल, अदरक, मिर्च व सब्जी की खेती कर आत्मनिर्भर बनेंगे किसान

जामताड़ा : किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर कृषि विभाग कई प्रकार की पहल कर रहा है। वर्तमान समय में किसानों को ओल, अदरक, मिर्ची व सब्जी की खेती कर आमदनी का स्त्रोत बढ़ाने में कृषि व उद्यान विभाग सहयोग कर रहा है। इस बाबत उद्यान विभाग में जिले में पहल शुरू कर दी है। उद्यान विभाग इस योजना के तहत जिले के डेढ़ हजार किसानों को विभिन्न प्रकार से लाभान्वित कराने के प्रयास में हैं। उद्यान विभाग ने अब तक 400 किसानों को ओल बीज, 370 किसान को अदरक बीज, 310 किसानों को मिर्ची बीज व 240 किसानों को भिडी, करेला, कद्दू, झींगा का बीज निश्शुल्क उपलब्ध कराया है। शेष इच्छुक किसानों को बीज उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है।

उद्यान पदाधिकारी शमसुद्दीन अंसारी ने बताया की इच्छुक किसानों को निश्शुल्क बीज उपलब्ध कराया गया है। साथ ही प्रखंड कृषि तकनीकी पदाधिकारी की देखरेख में खेत की तैयारी कर बीज का बुवाई कार्य किया जा रहा है। जिले में ओल, अदरक, मिर्ची सब्जी की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी है। सामान्य परिस्थिति में बेहतर उत्पादन होगा। किसान की उपज अधिक से अधिक करवाने को समय-समय पर आधुनिक तकनीक की सीख विभागीय पदाधिकारी के माध्यम से किसान तक पहुंचाई जाएगी। ताकि वे बेहतर ढंग से खेती कर सकें। उनके पैदावार को बाजार भी मुहैया कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी