लगातार हो रहे बारिश से किसान परेशान

बिदापाथर (जामताड़ा) बीते कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोग दिनभ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:55 PM (IST)
लगातार हो रहे बारिश से किसान परेशान
लगातार हो रहे बारिश से किसान परेशान

बिदापाथर (जामताड़ा) : बीते कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोग दिनभर घर में ही रहने पर विवश हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण किसान धान बीज खेतों में नहीं डाल सके हैं ना ही मक्का, अरहर, मूंग आदि के बीजों की बुआई नहीं की जा सकी है, नतीजतन खेती को लेकर किसानों में चिता गहराने लगी है। धान का बीज डालने के लिए तैयार किए गए खेतों में बारिश का पानी लबालब भरा हुआ है। इस संबंध में किसान सदानंद गोराई बताते हैं कि बारिश के कारण धान के बीज डालने के लिए जमीन तैयार होने में एक सप्ताह तक समय लग सकता है। अदालत सोरेन ने कहा कि 22 जून के बाद आंबावती (आद्रा) नक्षत्र आ जाएगा, इसमें सात दिनों तक खेत में बीज नहीं डालने की परंपरा रही है। ऐसे में धान की खेती पिछड़ जाएगी।

chat bot
आपका साथी