आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर का समान वितरित

फतेहपुर (जामताड़ा) झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) ग्राम संगठन के माध्यम से  प्रखंड की  15 पंचायत के 169 अनगंबाड़ी केंद्रों में टीएचआर का सामान वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 05:15 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर का समान वितरित
आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर का समान वितरित

फतेहपुर (जामताड़ा) : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) ग्राम संगठन के माध्यम से  प्रखंड की  15 पंचायत के 169 अनगंबाड़ी केंद्रों में टीएचआर का सामान वितरण किया गया। प्रखंड में कुल 6,534 लाभुक हैं जिसमें से छह से 36 महीना के बच्चों की संख्या  4,797, गर्भवती माताओं की संख्या 812, धात्री माताओं की संख्या 917 व कुपोषित बच्चों की संख्या आठ है। जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शंभू विश्वास ने बताया कि इन लाभुकों के बीच अरहर दाल, गुड़ व चावल वितरण का निर्देश सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी