छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित हो

जामताड़ा विद्यालय में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति एवं गुणवत्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:02 PM (IST)
छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित हो
छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित हो

जामताड़ा : विद्यालय में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति एवं गुणवत्ता युक्त कक्षा संचालन सुनिश्चित कराने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी राजकीयकृत उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में बच्चों के शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर अभिभावकों को प्रेरित करने का निर्णय लिया गया मौके पर समिति सदस्य एवं सहयोगी शिक्षकों को अभिभावक से संपर्क स्थापित कर बच्चे के नियमित विद्यालय पहुंचाने पर वार्तालाप करने का निर्देश दिया। गुणवत्ता युक्त कक्षा संचालन हो इस निमित्त सदस्यों ने कक्षा संचालन संबंधित गतिविधियों की निगरानी करने का निर्णय लिया। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि छात्र छात्राओं को साइकिल के लिए जाति, आवासीय समेत अन्य प्रमाण पत्रों की जरूरी है ऐसे में छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी हो रही है, इस व्यवस्था को सरल बनाने पर जोर दिया गया। जामताड़ा शहर में जेबीसी प्लस टू विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशील मरांडी, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक नरेश स्वर्णकार, आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा में प्रधानाध्यापिका रेणू कुमारी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों की बैठक हुई।

chat bot
आपका साथी