स्थानीय को नेतृत्व देने पर बल

मिहिजाम (जामताड़ा) मिहिजाम शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों दलों के नए व पुराने सदस्यों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:33 PM (IST)
स्थानीय को नेतृत्व देने पर बल
स्थानीय को नेतृत्व देने पर बल

मिहिजाम (जामताड़ा) : मिहिजाम शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों दलों के नए व पुराने सदस्यों का रविवार को मिहिजाम में सम्मेलन आयोजित किया गया। मिहिजाम नगर के पुराने कार्यकर्ता सुरेश राय के नेतृत्व में आगामी चुनाव की तैयारी करने व मिहिजाम के विकास लिए बेहतर प्रतिनिधि चुनने पर बल दिया गया। सुरेश राय ने कहा कि हम लोग वर्षो से किसी ना किसी पार्टी से जुड़कर जामताड़ा विधानसभा व दुमका लोकसभा के लिए कड़ी मेहनत करते रहे हैं। कहा कि मिहिजाम की जनता व युवाओं की एकजुटता के कारण विधायक भी चुने व सांसद भी। परंतु हमलोगों ने मिहिजाम के स्थानीय नेतृत्व को अभी तक मौका नहीं दिया। कहा कि मिहिजाम के लोगों में स्थानीय जनप्रतिनिधि चुनने की क्षमता भरपूर है। कहा कि नए व पुराने लोगों को इस सम्मेलन में लाने का मकसद भी आने वाले चुनावों में स्थानीय लोगों को नेतृत्व में प्राथमिकता देने का है। मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा कि आज पुराने व नए लोगों को एक साथ देख कर अच्छा लग रहा है। कहा कि मिहिजाम की धरती कई महापुरुषों की धरती है। सभी को एकजुट होकर स्थानीय लोगों को नेतृत्व के लिए समर्थन देना है। मंच पर नप के पूर्व अध्यक्ष बालमुकूंद रविदास आदि थे। सम्मेलन में भाजपा से जुड़े लोग ज्यादा थे।

chat bot
आपका साथी