बिजली विभाग ने यास से बचाव को दिए सुझाव

जासं जामताड़ा यास चक्रवाती तूफान से बचाव को बिजली विभाग ने कई सुझाव जारी किया है। मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 07:55 PM (IST)
बिजली विभाग ने यास से बचाव को दिए सुझाव
बिजली विभाग ने यास से बचाव को दिए सुझाव

जासं, जामताड़ा : यास चक्रवाती तूफान से बचाव को बिजली विभाग ने कई सुझाव जारी किया है। मंगलवार शाम को कार्यपालक अभियंता ने आम लोगों से अपील की कि वे 26 से 28 मई तक तेज हवा चलने के दौरान पोल, तार व ट्रांसफार्मर से उचित दूरी बनाकर रहें। बिजली पाल व अन्य उपकरणों को स्पर्श करने से बचें। टूटे व गिरे तार व पोल के पास कतई न जाएं और दूरी बनाकर रहें। विभाग में आपात परिस्थिति में तत्काल सूचना देने के लिए दूरभाष नंबर भी जारी किया है। इनमें 8797031810, 754979375 शामिल है।

chat bot
आपका साथी