मिहिजाम में बिजली संकट गहराया

मिहिजाम (जामताड़ा) बुधवार की सुबह से तेज हवा के साथ रुक-रुक कर हो रही वर्षा से लोगों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 06:11 AM (IST)
मिहिजाम में बिजली संकट गहराया
मिहिजाम में बिजली संकट गहराया

मिहिजाम (जामताड़ा) : बुधवार की सुबह से तेज हवा के साथ रुक-रुक कर हो रही वर्षा से लोगों को घरों में दुबके रहना पड़ा। दिनभर बिजली आपूíत ठप रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह लगभग नौ बजे से दिनभर बिजली नहीं रहने पर आवश्यक कार्य प्रभावित हुए। लॉक डाउन के समय में लोगों का मनोरंजन के साधनों से महरूम रहना पड़ा। कई उपभोक्ताओं के घरों में मोटर पंप नहीं चलने से जलसंकट गहराया। कई विद्याíथयों का ऑनलाइन पठन-पाठन से वंचित रहना पड़ा। विभाग के कर्मी के मुताबिक जामताड़ा-मिहिजाम के मध्य बोदमा के आसपास 33 हजार वोल्ट के इंसुलेटर पंक्चर होने व मिहिजाम विद्युत सबस्टेशन में ग्यारह हजार वोल्ट तार के ब्रेकर में खराबी की वजह से दिनभर बिजली नहीं मिल पाई है। सूत्रों ने बताया कि 33 हजार वोल्ट की खराबी दुरुस्त कर ली गई है। ग्यारह हजार वोल्टवाले ब्रेकर में कार्य जारी है। आंधी के थमने का इंतजार किया जा रहा है। इस मामले में सहायक विद्युत अभियंता (एसडीओ) जीतेंद्र कुमार ने बताया कि 33 हजार वोल्ट लाइन में इंसुलेटर पंक्चर को दुरुस्त किया जा रहा है। सबस्टेशन में ग्यारह हजार वोल्ट का ब्रेकर को ठीक किया जा रहा है। जल्द बिजली आपूíत चालू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी