वन कर्मियों के प्रयास से जंगली हाथी को टुंडी की ओर भगाया

नारायणपुर (जामताड़ा) झुंड से बिछड़े एक मतवाले जंगली हाथी मंगलवार देर रात्रि नारायणपु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:05 PM (IST)
वन कर्मियों के प्रयास से जंगली हाथी को टुंडी की ओर भगाया
वन कर्मियों के प्रयास से जंगली हाथी को टुंडी की ओर भगाया

नारायणपुर (जामताड़ा) : झुंड से बिछड़े एक मतवाले जंगली हाथी मंगलवार देर रात्रि नारायणपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश किया। हालांकि वन विभाग की टीम हाथी के पीछे-पीछे चल रही थी। हाथी को वन विभाग की टीम नारायणपुर थाना क्षेत्र के घांटी शिमला, जानेडीह, घटियारी होते हुए नदी को पार कराकर टुंडी के जंगल में भेज दिया है। इस क्रम में जानमाल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। हाथी के चले जाने की सूचना से लोगों को राहत मिली है। बुधवार की सुबह होते-होते वन विभाग के कर्मियों ने इस झुंड से बिछड़े एक जंगली मतवाले हाथी को टुंडी जंगल की ओर भगा दिया। इस हाथी ने फतेहपुर में दो लोगों की जबकि करमाटांड़ थाना क्षेत्र में एक लोग को कुचल कर मार दिया था। गत 12 मार्च को ही नारायणपुर प्रखंड के पियारफेड़ लक्ष्मीपुर गांव में झुंड से बिछडे़ दो जंगली हाथी आए थे तथा गेंहू फसल को नुकसान पहुंचाया था। नारायणपुर के रेंजर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पूरी रात हाथी के पीछे-पीछे वन विभाग की प्रशिक्षित टीम लगी हुई थी। ताकि जानमाल को नुकसान नहीं हो और हाथी को सुरक्षित तरीके से इस क्षेत्र से निकाला जाए। इसमें हमलोग सफल हुए हैं। टुंडी के रास्ते इस झुंड से बिछडे़ हाथी को झुंड में मिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

-- पूर्व में भी आया हाथी : नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का आना-जाना लगा रहता है। हाथी जब भी आया है तबाही हुई है। वर्ष 2011 में नारायणपुर के तत्कालीन रेंजर केके पांडेय को जंगली हाथियों ने मंडरो जंगल में कुचलकर मार दिया था। वर्ष 2013 में शिकरपोशनी जंगल में जामताड़ा के रेंजर डोमन रजक को पटककर घायल कर दिया था। इसी देवलबाड़ी पंचायत के नतूनडीह गांव में हाथियों ने कई घर तोड़े थे तथा फसल को नुकसान पहुंचाया था। 21 अप्रैल 2018 को थाना क्षेत्र के लोहारंग में जंगली हाथियों ने थाना क्षेत्र के कठडाबर के बाइस वर्षीय जमशेद अंसारी नामक युवक को कुचलकर मार दिया था। उसी प्रकार 19 जून 2018 की रात्रि में जंगली हाथियों ने थाना क्षेत्र के बनजमुनिया में 70 वर्षीय चीतू राणा को कुचलकर मार दिया। नुरगी में भी एक व्यक्ति को हाथी ने कुचलकर मार दिया। मृतक के आश्रितों को सरकार ने चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया था।

chat bot
आपका साथी