कोरीडीह टू यूएमएस में पोशाक का वितरण

संवाद सहयोगी नारायणपुर (जामताड़ा) शुक्रवार को कोरीडीह टू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:03 PM (IST)
कोरीडीह टू यूएमएस में पोशाक का वितरण
कोरीडीह टू यूएमएस में पोशाक का वितरण

संवाद सहयोगी, नारायणपुर (जामताड़ा): शुक्रवार को कोरीडीह टू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रों के बीच पोशाक और किट का वितरण किया गया। पंचायत के मुखिया मोहम्मद सफीउल्लाह अंसारी ने छात्रों को पोशाक और किट दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा अनमोल धन है। इसे जतन से प्राप्त करना चाहिए। अभी जब विद्यालय बंद है तो हम सबों की जवाबदेही होनी चाहिए कि बच्चे घर पर पढ़ें। यह देखें कि सुबह और शाम बच्चे घर में पढ़ रहे हैं अथवा नहीं। पोशाक और किट दी गई है। विद्यालय खुलेगा तो इसे पहन कर आएं और मन लगाकर पढ़ाई करें। कहा कि सभी लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बना कर रहें। घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क का प्रयोग करें और साबुन पानी से हाथ धोते रहें। जागरूकता से ही कोरोना से बचाव संभव है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक सफाउल अंसारी, एसएमसी के अध्यक्ष एहसान अली, हबीब अंसारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी