बलिदान दिवस पर याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

मिहिजाम (जामताड़ा) जनसंघ व भाजपा के संस्थापक डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 68वीं पुण्यतिथि बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:13 PM (IST)
बलिदान दिवस पर याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
बलिदान दिवस पर याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

मिहिजाम (जामताड़ा) : जनसंघ व भाजपा के संस्थापक डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 68वीं पुण्यतिथि बुधवार को स्टेशन रोड स्थित कार्यालय के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में मनाई। इस मौके पर पार्टी कार्यालय के समक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शो को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष शुभम साव, लक्ष्मण प्रसाद, अजीत पासवान, मंटू यादव, प्रकाश रजक, शशिभूषण ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं भाजपा मिहिजाम नगर कार्यालय में भी बलिदान दिवस मनाया गया। नगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर श्याम सिंह, संजीत कुमार तांतिया, प्रह्लाद रजक, अभय चौरसिया, रंजू देवी, सन्जू देवी, पूनम देवी, अर्चना गुप्ता, सेजल गुप्ता आदि शामिल थे। नारायणपुर में भाजपा प्रखंड कमेटी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी मुकेश पांडेय, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जावेद अंसारी, जिला मंत्री सुशील पोदार, प्रखंड अध्यक्ष संजय ओझा, चिनिवास मंडल आदि उपस्थित थे। फतेहपुर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनी। भाजपा जिला मंत्री मनोज गोस्वामी ने कहा कि भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्टी के लिए जो बलिदान दिए हैं उसको व्यर्थ जाने नहीं दिया जाएगा। मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, जिला मंत्री टिकी सामंत, मंडल महामंत्री निवास यादव, अनिल महता, विभा सिंह आदि उपस्थित थे। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बिदापाथर मंडल कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बलिदान दिवस के रूप में मनाया । मौके पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवास कुमार हेंब्रम ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रवादी राष्ट्र चितन निष्ठा व समर्पण व्यक्तित्व के धनी थे। मौके पर संतोष भोक्ता, बारीण सिंह, मोहित सिंह, प्रताप सिंह मंगल सिंह, कालीचरण गोराई, शैलेश हेंब्रम आदि उपस्थित थे। नाला सरस्वती शिशु मंदिर, नाला नीचपाड़ा व गोपालपुर में भीर बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा सुभाष यादव, जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष कमल पैतंडी, सृष्टि राना, छोटन राऊत, खोकन बाउरी, कमल रजक आदि मौजूद थे। इसी तरह कुंडहित मंडल के अम्बा, तुलसीचक व बनकाटी में मंडल अध्यक्ष सजल दास की अध्यक्षता में महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। मौके पर पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। अपने छोटे से कार्यकाल में हिन्दुस्तान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया। इस अवसर पर महिला नेत्री किरण देवी, मंडल महामंत्री विश्वरुप चौधरी, मिठुन वाउरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी