नप क्षेत्र में दर्जनों स्ट्रीट लाइट खराब, अंधेरे का साम्राज्य

मिहिजाम (जामताड़ा) नगर पर्षद क्षेत्र में इन दिनों दर्जनों स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 05:59 PM (IST)
नप क्षेत्र में दर्जनों स्ट्रीट लाइट खराब, अंधेरे का साम्राज्य
नप क्षेत्र में दर्जनों स्ट्रीट लाइट खराब, अंधेरे का साम्राज्य

मिहिजाम (जामताड़ा) : नगर पर्षद क्षेत्र में इन दिनों दर्जनों स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगर पर्षद कार्यालय की ओर से तमाम वार्डो में समुचित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है पर रखरखाव व मरम्मत के अभाव में लाइटें खराब पड़ी हैं। रात में राहगीरों व स्थानीय निवासियों को चोर-उचक्का का भय सताने लगता है। खंभों में टंगी लाइटें लोगों का मुंह चिढ़ा रही है। नगर पर्षद क्षेत्र में कुल 20 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड में पांच से अधिक स्ट्रीट लाइट मामूली खराबी के कारण बेकार पड़ी है। आलम यह है कि वर्षा काल के दौरान कई स्थानों पर अंधेरा पसरा रहता है जिससे राहगीरों को आवाजाही में दिक्कत बढ़ती है। असामाजिक तत्वों व आपराधिक प्रवृति वालों के लिए स्ट्रीट लाइट खराब रहना वरदान साबित हो रहा है। जबकि किसी का तार छूट जाने, स्विच खराब होने जैसी मामूली खराबी के कारण लाइटें बंद पड़ी हैं। इस मामले में नगर पर्षद अध्यक्ष कमल गुप्ता ने बताया कि बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का कार्य चल रहा है। नगर पर्षद क्षेत्र की सभी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी