दर्जनों स्ट्रीट लाइट खराब, मिहिजाम की सड़कों पर अंधेरा

मिहिजाम (जामताड़ा) मिहिजाम नगर पर्षद क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य कई वर्षो से किय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:29 PM (IST)
दर्जनों स्ट्रीट लाइट खराब, मिहिजाम की सड़कों पर अंधेरा
दर्जनों स्ट्रीट लाइट खराब, मिहिजाम की सड़कों पर अंधेरा

मिहिजाम (जामताड़ा) : मिहिजाम नगर पर्षद क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य कई वर्षो से किया जा रहा है। नगर पर्षद का गठन भी 18 वर्ष पूर्ण होने को है। तब से आज तक नगर पर्षद ने करोड़ो रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट व कलपूर्जे की खरीदारी की है। परंतु आज भी नगर पर्षद क्षेत्र के मुख्य सड़क, वार्ड व मुहल्ले में लोगों को अंधेरे का ही सामना करना पड़ रहा है। नगर पर्षद क्षेत्र से गुजरनेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग 419 मिहिजाम शहर के मुख्य बाजार होते हुए बंगाल को जाता है। इस प्रमुख सड़क पर लगभग एक से डेढ दर्जन स्ट्रीट लाइट बंद पड़ा है। कहीं-कहीं एक बिजली खंभे में दो स्ट्रीट लाइट लगी है जिसमें एक जलती है तो दूसरी बंद। कहीं-कहीं तो दोनों लाइट बंद है और बिजली खंभे की शोभा बढ़ाती है। यही हाल क्षेत्र के लगभग सभी वार्ड व मोहल्ले का है। कई दिनों से बंद स्ट्रीट लाइट के बारे में नगर पर्षद जनप्रतिनिधियों के पास मौखिक गुहार भी लगाई जाती है, लेकिन इस समस्या को दूर करने में जनप्रतिनिधियों को कोई खास दिलचस्पी नहीं है। 20 वार्ड वाले नगर पर्षद क्षेत्र में लगभग पांच हजार स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। इसकी देखरेख करने के लिए नगर पर्षद में मात्र एक बिजली मिस्त्री है। एक बिजली मिस्त्री होने के कारण बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को समय पर ठीक करना मुश्किल हो रहा है। जबकि इतने बड़े क्षेत्र के लिए कम से कम तीन बिजली मिस्त्री की जरूरत है। बहरहाल बरसात का मौसम है ऐसे में आनेवाले दिनों में और भी स्ट्रीट लाइट खराब होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस मामले में नगर पर्षद अध्यक्ष कमल गुप्ता ने बताया कि जल्द ही सभी बंद स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने का कार्य किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी