मनरेगा योजनाओं में अनावश्यक मजदूरों का डिमांड न करें

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) मनरेगा के तहत संचालित किसी भी योजना में अत्यधिक मजदूरों का डिमा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:05 PM (IST)
मनरेगा योजनाओं में अनावश्यक मजदूरों का डिमांड न करें
मनरेगा योजनाओं में अनावश्यक मजदूरों का डिमांड न करें

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : मनरेगा के तहत संचालित किसी भी योजना में अत्यधिक मजदूरों का डिमांड कतई नहीं करें। योजना में जितने मजदूर काम में लगेंगे उसी हिसाब से योजना में डिमांड करें। जांच के क्रम में यदि किसी भी योजना में फर्जी मजदूर मिला तो संबंधित रोजगार सेवक नपेंगे। मंगलवार को उप विकास आयुक्त जावेद अनवर इदरीसी ने नारायणपुर प्रखंड के नयाडीह तथा सबनपुर पंचायत के विभिन्न ग्राम में योजना जांच के क्रम में यह निर्देश दिया। मंगलवार को उप विकास आयुक्त दोनों पंचायत में करीब दस योजनाओं का भौतिक जांच करने पहुंचे। डीडीसी ने बारी-बारी से सिचाई कूप, बिरसा मुंडा बागवानी योजना सहित अन्य योजनाओं को समीप से देखा और आवश्यक पड़ताल किया। सिचाई कूप निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि सिचाई कूप का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें बरसात के पूर्व किसी भी सूरत में इसकी जुड़ाई हो जानी चाहिए। उन्होंने एक दो कूप की लंबाई, चौड़ाई तथा गहराई का भी मिलान किया। योजना में कितनी राशि की निकासी हुई इसे भी मिलान किया गया। उन्होंने मौजूद कर्मियों से कहा कि जो मजदूर सिचाई कूप कार्य में लगे हैं उनके खाते में ही मजदूरी का पैसा जाना चाहिए। मनरेगा एक्ट का जो नियम है उसका अनुपालन सभी मनरेगा कर्मी को करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत के विभिन्न योजनाओं की मापी पुस्तिका तथा अन्य कागजातों की मांग संबंधित कनीय अभियंता तथा रोजगार सेवक से किया। कहा कि योजना निर्माण कार्य में तेजी लाकर एक-एक योजना को गति देने का कार्य संबंधित कर्मी करें। बरसात में भी मजदूरों को काम मिलना चाहिए। बरसात में संचालित होनेवाली योजनाओं पर फोकस होना चाहिए। जहां बागवानी योजना की स्वीकृति हो चुकी है उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। जिस योजना में घेराबंदी का कार्य नहीं हो पाया है, उसका घेराव करने को कहा। बहुत जल्द ही पौधा उपलब्ध कराया जाएगा ताकि बरसात में ही पौधारोपण किया जा सके। मौके पर बीपीओ विद्युत मुर्मू, कनीय अभियंता निशांत मरांडी, रोजगार सेवक मोहम्मद सुल्तान, मेघ लाल रजक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी