जिला का टॉपर की इच्छा आइआइटी में कंप्यूटर साइंस पढ़ने की

जामताड़ा एडवर्ड इंग्लिश स्कूल जामताड़ा के छात्र अंशु राज ने आइसीएसई बोर्ड में 96.6 अंक ला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:13 AM (IST)
जिला का टॉपर की इच्छा आइआइटी में कंप्यूटर साइंस पढ़ने की
जिला का टॉपर की इच्छा आइआइटी में कंप्यूटर साइंस पढ़ने की

जामताड़ा : एडवर्ड इंग्लिश स्कूल जामताड़ा के छात्र अंशु राज ने आइसीएसई बोर्ड में 96.6 अंक लाकर जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है। अंशु राज ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व एडवर्ड स्कूल के शिक्षकों के साथ सिग्मा एजुकेशन को दिया है। अंशु ने आगे की पढ़ाई आइआइटी में कंप्यूटर साइंस करने की इच्छा जताई है। सिग्मा के निदेशक सूर्य प्रकाश गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। एडव‌र्ड्स इंग्लिश स्कूल के दूसरे जिला टॉपर छात्र जयकुमार ने 94.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सफलता का श्रेय जय कुमार ने अपने मम्मी, पापा, बड़ी बहन तथा स्कूल व कोचिग के शिक्षकों को दिया है। जय कुमार ने बताया कि आगे इंजीनियरिग करने का लक्ष्य है और यूपीएससी की भी तैयारी वह करेगा। जय कुमार की सफलता से परिवार के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

chat bot
आपका साथी