बैंक के सामने गंदा पानी बहने से बढ़ी परेशानी

संवाद सूत्र करमाटांड़ (जामताड़ा) करमाटांड़ प्रखंड के गणपत चौक बाजार के समीप स्थित भार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:14 AM (IST)
बैंक के सामने गंदा पानी बहने से बढ़ी परेशानी
बैंक के सामने गंदा पानी बहने से बढ़ी परेशानी

संवाद सूत्र, करमाटांड़ (जामताड़ा): करमाटांड़ प्रखंड के गणपत चौक बाजार के समीप स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने गंदे नाले का पानी बैंक ग्राहकों की परेशानी बढ़ा रहा है। बैंक के समीप नाली का गंदे पानी ऊपर आ जाने से गंदगी के साथ-साथ दुर्गंध भी फैल रहा है। बैंक आने-जाने में दिक्कत हो रही। प्रशासन को कई बार इस मामले से अवगत कराया गया परंतु कोई पहल नहीं हुई। लोगों का कहना है कि अगर बरसात के पूर्व नाली की सफाई हो जाती तो समस्या उत्पन्न नहीं होती। मालूम हो कि भारतीय स्टेट बैंक के समीप से लेकर रेलवे फाटक को जाने वाली सड़क के पास नाली बनी है, वह जाम है। इससे पाली का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। समस्या से प्रखंड पदाधिकारी से लेकर जिला प्रशासन तक को अवगत कराया गया है। ग्रामीण गुलाम मुर्तजा ने बताया कि बैंक जाने में काफी परेशानियों का सामना करता है। लोगों को नाक में रुमाल दबाकर बैंक पहुंचना पड़ता है। चंदन शाह ने बताया कि बैंक के सामने जो गंदगी है उसे साफ करवाना आना चाहिए। स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि का तो इस पर ध्यान देना ही। सौरव मंडल ने बताया कि बैंक के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर स्थल को जाने वाली सड़क के किनारे गंदगी के अंबार को देखकर भी प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। साफ- सफाई कर लोगों को गंदगी से निजात दिलाने चाहिए। प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सिन्हा ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी