जन उपयोगी योजनाओं के चयन के लिए संवाद

जामताड़ा मोहल्ला में जन उपयोगी योजनाओं का निर्माण कार्य की गुणवत्ता युक्त व समय पर कराने क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:46 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:46 PM (IST)
जन उपयोगी योजनाओं के चयन के लिए संवाद
जन उपयोगी योजनाओं के चयन के लिए संवाद

जामताड़ा : मोहल्ला में जन उपयोगी योजनाओं का निर्माण कार्य की गुणवत्ता युक्त व समय पर कराने को जामताड़ा की नपं अध्यक्ष रीना कुमारी के निर्देश पर रविवार को वार्ड संख्या दो स्थित मोहल्ले में जन संवाद कार्यक्रम किया गया। वार्ड पार्षद श्रीमती ज्योत्सना देवी की अध्यक्षता में नामुपाड़ा में बैठक कर योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी ने मोहल्ले वासियों से कहा कि अब मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जनसंवाद के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं व जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी वार्ड में ही मिल जाएगी। खुशी है कि जनसंवाद कार्यक्रम में मोहल्ले वासी अधिक संख्या में पहुंचकर अपने-अपने समस्याओं को रख रहे हैं ताकि उसका समाधान किया जा सके।

पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा जनसंवाद ही समस्याओं का समाधान है। लोगों को को अपनी राय रखने का मौका मिलना चाहिए। इसे जनप्रतिनिधि और जनता के बीच की दूरी कम होती है और लोगों का समस्याओं का निदान होता है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन संवाद के माध्यम से महिला, पुरुषों के बीच प्रसारित की जा रही है। केंद्र सरकार की महिला सशक्तीकरण, टीकाकरण, स्वरोजगार से संबंधित योजनाएं, पीएम आवास योजना, हेल्प ग्रुप आदि योजनाओं के लाभ से लाभान्वित होने के लिए महिला, पुरुष को प्रेरित किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में महिला पुरुष के अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी