विकास कार्यो का जायजा लेने लादना पहुंचे उपायुक्त

जामताड़ा जिले के पर्यटन स्थल लादना में पर्यटन विकास से संबंधित चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:00 PM (IST)
विकास कार्यो का जायजा लेने लादना पहुंचे उपायुक्त
विकास कार्यो का जायजा लेने लादना पहुंचे उपायुक्त

जामताड़ा : जिले के पर्यटन स्थल लादना में पर्यटन विकास से संबंधित चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण शनिवार को डीसी फैज अहमद मुमताज ने सहयोगी पदाधिकारियों के साथ किया। निरीक्षण के क्रम में पर्यटन स्थल विकास से संबंधित चल रहे निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण मानकों के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

निरीक्षण के बाद डीसी लाधना डैम पहुंच कर नाव चलाने वालों को नौकायान करने वाले लोगों को लाइफ जैकेट उपयोग कराने का निर्देश दिया। कहा कि लाधना डैम में पर्यटन के दृष्टिकोण से बहुत संभावनाएं हैं, इसके बन जाने से काफी संख्या में स्वरोजगार भी सृजित होंगे। यहां पर ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आएंगे। जिससे सरकार को भी पर्याप्त राजस्व की प्राप्ति होगी।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा संजय पांडेय, सिविल सर्जन डा. एसके मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा मो. जहीर आलम, सीओ मनोज कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी