बिजली बिल माफ करने की मांग

कुंडहित (जामताड़ा) वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश भर में लॉकडाउन है। ऐसी प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:05 PM (IST)
बिजली बिल माफ करने की मांग
बिजली बिल माफ करने की मांग

कुंडहित (जामताड़ा) : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश भर में लॉकडाउन है। ऐसी परिस्थिति में साधारण और मध्यम वर्ग के लिए जीवन यापन करना भी एक चुनौती है। इस परिस्थिति में झारखंड सरकार को साधारण और मध्यम वर्ग के लोगों का बिजली बिल माफ कर देना चाहिए। भाजपा कुंडहित मंडल अध्यक्ष सजल दास ने यह मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण लोगों के पास कोई काम-धंधा नहीं है। जब से लॉकडाउन लगा है लोग बेरोजगार होकर घर बैठे हैं। मनरेगा छोड़ क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है कि मजदूरी करके भी दो पैसा कमा सकें। ऐसे में साधारण व मध्यम वर्ग के लोगों के समक्ष एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार यदि बिजली बिल माफ कर दे तो ऐसे लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी