कन्या दान योजना को सरकार से सरल बनाने की मांग

फतेहपुर (जामताड़ा) फतेहपुर प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि झामुमो नेता अरविद मुर्मू ने सरकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:49 PM (IST)
कन्या दान योजना को सरकार से सरल बनाने की मांग
कन्या दान योजना को सरकार से सरल बनाने की मांग

फतेहपुर (जामताड़ा) : फतेहपुर प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि झामुमो नेता अरविद मुर्मू ने सरकार से कन्या दान योजना का लाभ अधिक लोगों को मिले इसके लिए सरकार से इसकी प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की है। इसमें कुछ सुधार होने से निश्चित तौर पर इसका लाभ लोगों को मिलेगा। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में काफी संख्या में कन्या दान योजना का आवेदन दिया जा रहा है, लेकिन तत्कालीन सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के लिए विवाह निबंधन जरूरी कर दिया है। ऐसे में अधिकांश गरीब लाभुक इस योजना से वंचित रह जाते हैं। मुख्यमंत्री से मांग की गई कि जिस तरह पेंशन स्वीकृति के लिए सरल प्रक्रिया बनाया गया है। उसी तरह कन्या दान योजना को भी सरल बनाया जाए। विवाह निबंधन की बाध्यता को समाप्त किए जाने से अधिक गरीबों को इस योजना का लाभ मिल सकता है।

chat bot
आपका साथी