करमाटांड़-मधुपुर सड़क को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग

करमाटांड़ (जामताड़ा) करमाटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन व अंचल अधिकारी ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:43 PM (IST)
करमाटांड़-मधुपुर सड़क को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग
करमाटांड़-मधुपुर सड़क को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग

करमाटांड़ (जामताड़ा) : करमाटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन व अंचल अधिकारी गुलजार अंजुम को शनिवार की देर शाम को करमाटांड़-मधुपुर मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए युवाओं ने ज्ञापन दिया और हफ्ते भर के अंदर जलनिकासी की व्यवस्था कराने की मांग की। इस सड़क पर हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है। जलनिकासी की व्यवस्था के अभाव में नारकीय स्थिति बनी रहती है। खासकर बरसात में लोगों का चलना दूभर हो जाता है।

बाजार के युवाओं ने बताया कि मुख्य सड़क स्थित जलजमाव की समस्या से लोगों को आए दिन दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन इस बात को लेकर चुप्पी साधे हुए है। जबकि इस सड़क से प्रतिदिन वे गुजरते हैं। अगर विभाग अविलंब समस्या से निजात नहीं दिलाएगा तो सभी युवा वर्ग उनके खिलाफ सड़क पर उतरेंगे। इसलिए आंदोलन से पहले स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी का दरवाजा खटखटाया जाएगा। अगर जिला प्रशासन भी इस मामले में चुप्पी साधे रहेगा तो युवा वर्ग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। इसकी सारी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन की होगी। समस्या को लेकर स्थानीय विधायक सांसद से लेकर मुख्यमंत्री तक पत्र लिखा जाएगा। मौके अनुज मंडल, नितेश गुप्ता, शिवम गुप्ता, विक्रम मंडल, बाबूमनी मंडल, अभिषेक पोद्दार, आदित्य साह, रिशु साह, मोनू साह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी