ग्रामीण चिकित्सकों को मिले कोरोना योद्धा का दर्जा

जामताड़ा ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अब्दुल मन्नान अंसारी ने ग्रामीण इ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:37 PM (IST)
ग्रामीण चिकित्सकों को मिले कोरोना योद्धा का दर्जा
ग्रामीण चिकित्सकों को मिले कोरोना योद्धा का दर्जा

जामताड़ा : ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अब्दुल मन्नान अंसारी ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति में दिन-रात कार्य करने वाले ग्रामीण चिकित्सकों को कोरोना योद्धा का दर्जा दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ग्रामीण चिकित्सक संक्रमण के इस दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर गांव के लोगों का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि गांवों में सेवा दे रहे ग्रामीण चिकित्सकों का सर्वे कराकर उन्हें पारितोषिक देने की भी व्यवस्था की जाए। ग्रामीण चिकित्सकों का जीवन बीमा कराया जाए।

डॉक्टर अंसारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण का गांव में भी इसका व्यापक प्रभाव देखा गया। हर गांव में सैकड़ों लोग बुखार, सर्दी, खांसी टाइफाइड व निमोनिया सहित अन्य बीमारी से ग्रसित रहे। अधिकांश में कोरोना जैसे मिलते जुलते लक्षण पाए जाने के बाद भी ऐसे लोग ग्रामीण चिकित्सकों के बूते इलाज कराया। इन ग्रामीण चिकित्सकों को सरकार छह माह या साल भर का मुफ्त मेडिकल प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करें और प्रशिक्षण सर्टिफिकेट दे ताकि आगे ग्रामीण चिकित्सक और भी बेहतर ढंग से इलाज कर सके। डॉ. अंसारी ने ग्रामीण चिकित्सकों को कम से कम एक लाख रुपये की पारितोषिक राशि दिए जाने और सुरक्षा संबंधी मेडिकल उपकरण आदि सुविधा उपलब्ध कराने व इन्हें कोरोना योद्धा का दर्जा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी