जनवितरण दुकान बदलने की बीडीओ से मांग

नारायणपुर (जामताड़ा) सोमवार को नारायणपुर प्रखंड के देवलबाड़ी पंचायत के नतूनडीह और

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:47 PM (IST)
जनवितरण दुकान बदलने की बीडीओ से मांग
जनवितरण दुकान बदलने की बीडीओ से मांग

नारायणपुर (जामताड़ा) : सोमवार को नारायणपुर प्रखंड के देवलबाड़ी पंचायत के नतूनडीह और सकलपुर के लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव को आवेदन देकर जन वितरण दुकान बदलने की मांग की है। आवेदन में तपन राय, जानकी महतो, बंटी महतो, जहर महतो, दिलीप राय, गोपाल राय आदि कार्डधारियों ने दर्शाया है कि पूर्व में वे देवलबाड़ी के नाविक दास की जन वितरण दुकान से अनाज लेते थे। वहां लेने में लोगों को सहूलियत होती थी। फरवरी 2021 से 50 कार्ड धारियों के कार्ड का स्थानांतरण अब महिला जागृति केंद्र कानाडीह में कर दिया गया है। यहां अनाज लेने में लोगों को परेशानी हो रही है। कार्ड धारियों की सुविधा के मद्देनजर अनाज देने की व्यवस्था देवलबाड़ी के नाविक दास जन वितरण दुकानदार के यहां ही कराई जाए। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में नारायणपुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर समस्या से अवगत करवाया था परंतु इस दिशा में पहल नहीं हुई है। इस संबंध में बीडीओ ने ग्रामीणों को जांचोपरांत उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

chat bot
आपका साथी