चंपापुर-गांडेय कच्चे पथ को पक्कीकरण की मांग

जामताड़ा नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत चंपापुर के उर्दू मध्य विद्यालय और बालिका उच्च विद्यालय मोड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:23 PM (IST)
चंपापुर-गांडेय कच्चे पथ को पक्कीकरण की मांग
चंपापुर-गांडेय कच्चे पथ को पक्कीकरण की मांग

जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत चंपापुर के उर्दू मध्य विद्यालय और बालिका उच्च विद्यालय मोड़ से पहाड़ीपर- बेड़वा कच्चे पथ को पक्कीकरण की मांग ग्रामीणों ने की है। यह पथ बेड़िया नदी पार कर मानकडीहा के रास्ते से गांडेय प्रखंड होते हुए गिरिडीह जिला मुख्यालय को जोड़ता है। यह पगडंडी नुमा कच्चा पथ बरसात के अलावा अन्य महीनों में भी कीचड़ से भरा रहता है। चंपापुर घनी आबादी वाला गांव है। इसमें 10 टोला है। सभी टोलों के लोगों के लिए आवागमन का जरिया पगडंडी ही है। झारखंड राज्य के बनने के 21 वर्ष में भी चंपापुर गांव के लोगों को इस पगडंडी से निजात नहीं मिली है।

चंपापुर गांव के विभिन्न टोला वासियों ने कई बार विधायक व प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया। मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है। चंपापुर उर्दू मध्य विद्यालय और बालिका उच्च विद्यालय मोड़ से लेकर बेड़िया नदी घाट तक पीसीसी सड़क निर्माण अति शीघ्र कराने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। इस कच्चे रास्ते से जिला के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में बसा चंपापुर, बूटबेरिया, दिघारी व अन्य पंचायतों के लगभग सैकड़ों गांव के लोग गुजरते हैं। लोग रिश्तेदार, डॉक्टर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, चैनपुर प्लस टू उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय चंपापुर, चैनपुर हटिया बाजार के लिए आना-जाना करते हैं। इस कच्चे पथ को पक्की सड़क में तब्दील किया जाए तो बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। चंपापुर ग्राम के विभिन्न टोलों के ग्रामीण इमरान अंसारी, मोहम्मद खलील अंसारी, मेराज अंसारी, महेंद्र मंडल, सुरेंद्र मंडल, अब्दुल हाफिज, अली हुसैन अंसारी, हबीब अंसारी, सलीम कैसर ने पक्की सड़क निर्माण की मांग की है।

chat bot
आपका साथी