श्रमिक जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें : डीसी

विश्वकर्मा पूजा पर श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:03 PM (IST)
श्रमिक जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें : डीसी
श्रमिक जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें : डीसी

संवाद सहयोगी, जामताड़ा :

विश्वकर्मा पूजा पर श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से स्थानीय रेडक्रास सभागार में सम्मान समारोह कर श्रमिकों को सम्मानित किया गया। उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि सरकार श्रम नियोजन के माध्यम से मजदूर हित में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन कर रही है। योजनाओं का लाभ प्राप्त करें इसके लिए श्रमिकों को जागरूक होने की आवश्यकता है।

बगैर पंजीकृत श्रमिक को किसी योजना का लाभ देने का प्रावधान नहीं है। शत प्रतिशत मजदूरों को श्रम नियोजन विभाग में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसमें किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है। खास कर वैसे मजदूर जो अन्य राज्यों में जाकर मजदूरी करते हैं। ऐसे में अन्य राज्यों में मजदूरों की आकस्मिक दुर्घटना होने पर मजदूरों की पहचान सहजतापूर्वक हो ओर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा। विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जिले में अधिकांश परिवार मजदूरी पर आश्रित है इसके बाद भी मजदूर आवश्यक सुविधाओं से महरूम है। जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने कहा सरकार मजदूर हित में कई योजनाएं संचालन कर रही है। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को श्रमिकों में जागरूकता लाने को पहल करनी होगी। बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा ने कहा कि श्रमिक भाई अपनी सक्रियता को दर्शाते हुए योजनाओं का लाभ उठाएं। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने मजदूरों के 255 बच्चों को पांच हजार रुपये व दस हजार रुपये की दर से छात्रवृत्ति राशि, 149 पंजीकृत श्रमिकों को औजार किट के लिए ढाई हजार रुपये, 523 श्रमिकों को एक-एक हजार रुपये सुरक्षा किट के लिए, एक मृतक श्रमिक के परिजन को एक लाख रुपये मुआवजा दिया। 07 श्रमिकों को अतिथियों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिला श्रम पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार साव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी