डीसी ने मिहिजाम में आक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

मिहिजाम (जामताड़ा) डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने शनिवार को मिहिजाम हांसीपहाड़ी की तलहट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:35 PM (IST)
डीसी ने मिहिजाम में आक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण
डीसी ने मिहिजाम में आक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

मिहिजाम (जामताड़ा) : डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने शनिवार को मिहिजाम हांसीपहाड़ी की तलहटी में बने 50 बेड वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने पीएसए प्लांट से आक्सीजन जेनरेट के बारे में संबंधित विभाग के कर्मियों से जानकारी ली। इस दौरान डीसी ने नवनिर्मित अस्पताल के वार्डो में आक्सीजन सुविधाओं का भी जायजा लिया। साथ ही साथ सभी कमरों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने बताया कि मिहिजाम में पीएसए प्लांट पूर्ण रूप से तैयार हो गया है। अब विभाग से इसे उद्घाटन का समय तय कर जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा। मिहिजाम में नवनिर्मित अस्पताल भवन के बारे में पूछने पर उपायुक्त ने बताया कि अस्पताल भवन काफी अच्छा है। हम सरकार से इस अस्पताल भवन को जल्द ही चालू कराने के प्रयास में लगे हैं। जल्द ही मिहिजाम क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर मिहिजाम नगर पर्षद अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांति देवी, एसडीओ संजय पांडेय, सिविल सर्जन डाक्टर एस के मिश्र, बीडीओ मो. जहीर आलम सहित जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मी रणवीर शर्मा, अमित शर्मा, कुणाल मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी