दशकर्मा भंडार के मालिक ने की आत्महत्या

मिहिजाम (जामताड़ा) शनिवार सुबह नगर पर्षद क्षेत्र रेलपार के भुवन मोहन दत्त रोड स्थित अपने मक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:27 PM (IST)
दशकर्मा भंडार के मालिक ने की आत्महत्या
दशकर्मा भंडार के मालिक ने की आत्महत्या

मिहिजाम (जामताड़ा) : शनिवार सुबह नगर पर्षद क्षेत्र रेलपार के भुवन मोहन दत्त रोड स्थित अपने मकान के गोदाम में 50 वर्षीय व्यक्ति ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक की पहचान पंचूबाबू दशकर्मा भंडार के मालिक अमित कुमार दे के रूप में हुई है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के स्वजनों के मुताबिक अमित पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे। कई महीनों से उनका इलाज चल रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक शनिवार की सुबह अमित नित्यक्रिया करने के उपरांत चाय पीया फिर दुकान के बाहर साफ-सफाई करने के बाद गोदाम गया। जब दुकान में काम करनेवाले मजदूर ने दुकान खोलने के लिए चाबी मांगने के लिए उनकी तलाश की, तो गोदाम में देखा की अमित पंखे से फंदे के सहारे लटके हैं।

स्थानीय लोग के अनुसार उन्होंने इससे पूर्व भी आत्महत्या की कोशिश की थी। मृतक अमित दे अपने पीछे पत्नी व दो बेटे को छोड़ गए। बड़ा बेटा मुंबई में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है, जबकि छोटा बेटा कोलकाता में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा है। मिहिजाम में अंग्रेजों के जमाने से ही उनका पुश्तैनी व्यवसाय चल रहा था।

chat bot
आपका साथी