कुंडहित से साइबर आरोपित गिरफ्तार

कुंडहित (जामताड़ा) बागडेहरी थाना की पुलिस ने मुड़ाबेड़िया जंगल के पास एक तालाब किनार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:35 PM (IST)
कुंडहित से साइबर आरोपित गिरफ्तार
कुंडहित से साइबर आरोपित गिरफ्तार

कुंडहित (जामताड़ा) : बागडेहरी थाना की पुलिस ने मुड़ाबेड़िया जंगल के पास एक तालाब किनारे से एक साइबर ठगी के आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक स्मार्ट फोन तथा दो सिमकार्ड बरामद किया गया। जबकि अंधेरा व जंगल का फायदा उठाकर दो-तीन अपराधी भाग गए। बागडेहरी थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात को मुड़ाबेड़िया जंगल के पास एक तालाब किनारे कुछ साइबर ठग गोलबंद होकर दूसरे को मोबाइल मिला रहे थे। वे दूसरे बैंक खाताधारकों को झांसा देकर उनके बैंक खाता व एटीएम का गोपनीय नंबर लेने की फिराक में थे। मुड़बेड़िया गांव के 21 वर्षीय नवगोपाल केा गिरफ्तार कर सोमवार को जामताड़ा साइबर थाना को सौंप दिया गया। वहीं उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। दो-तीन अपराधी भाग गए।

chat bot
आपका साथी