नाला व कुंडहित प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा का प्रदर्शन कल

कुंडहित (जामताड़ा) 26 जून को किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर नाला व कुंड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:19 PM (IST)
नाला व कुंडहित प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा का प्रदर्शन कल
नाला व कुंडहित प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा का प्रदर्शन कल

कुंडहित (जामताड़ा) : 26 जून को किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर नाला व कुंडहित प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी को लेकर गुरुवार को भाकपा ने यहां अपने पार्टी कार्यालय में बैठक की। बैठक में भाकपा के जिला सचिव कन्हाई चंद्र मालपहाड़िया ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार किसान, मजदूर विरोधी है। सात महीने से किसान विरोधी तीन काला कानून के खिलाफ किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन में 600 से अधिक किसान शहीद हुए। फिर भी सरकार उक्त कानून को वापस नहीं ले रही। सरकार के इस रवैए के खिलाफ भाकपा की ओर से 26 जून को नाला, कुंडहित के डाकबंगला के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीनों तीन काला कानून को वापस लेने, बिजली बिल 2000 को निरस्त करने , सभी किसानों को धान की बकाया राशि की भुगतान करने, केरल की तर्ज पर जरूरतमंद लोगों को घर-घर 10 किलो अनाज देने की मांग पूरी कराने के लिए यह आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन कोविड-19 के बचाव की शर्तो का अनुपालन करते हुए किया जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं को समय पर प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता बादल मंडल ने की। मौके पर अंचल सचिव गौर रवानी, परितोष घोष, गोपीनाथ मंडल, मंटू बागती, बादल मंडल, रत्नाकर माजी, नित्य गोपाल बाउरी, गोपाल बाउरी, धरम बागती, निरोद घोष, अजित घोष, सुरेश सोरेन आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी