मिहिजाम में टीकाकरण कराने में कोरोना को न्योता

मिहिजाम (मिहिजाम) कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद भी लोग सावधानी को ताक पर रख रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:49 PM (IST)
मिहिजाम में टीकाकरण कराने में कोरोना को न्योता
मिहिजाम में टीकाकरण कराने में कोरोना को न्योता

मिहिजाम (मिहिजाम) : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद भी लोग सावधानी को ताक पर रख रहे हैं। कोरोना से बचाव को लोग कोरोनारोधी टीका लगाने केंद्र में भी पहुंच रहे हैं तो खुद की लापरवाही से वहां भी महामारी को न्योता ही देकर घर लौट रहे हैं। केंद्र में शारीरिक दूरी का खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं। सोमवार को कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए सरकार के द्वारा व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण को लेकर केंद्र में भीड़ उमड़ पड़ी। 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को टीकाकरण केंद्र पहुंचते थे। ये लोग सरकार के तय नियमों को दरकिनार कर पहले मैं तो पहले मैं के चक्कर में केंद्र के बाहर शारीरिक दूरी को मजाक बना कर रख दिए।

मिहिजाम स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित कोविड 19 टीकाकरण केंद्र में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। केंद्र के सामने शारीरिक दूरी की अनदेखी कर लोग टीकाकरण के लिए आपाधापी करते देखे गए। टीकाकरण के लिए पूर्व से पंजीयन किए लोगों में एक-दूसरे के संपर्क करते हुए टीकाकरण सूची में अपना नाम दर्ज कराने की होड़ मची थी। जबकि टीकाकरण केंद्र में अफरातफरी ना हो, इसके लिए सुरक्षा कर्मी को लगाया गया है। बावजूद शारीरिक दूरी का नियम मजाक बनकर रह गया। सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे। सामान्य लोग आपाधापी करते देखे यह कहने से गुरेज नहीं किए कि ये कोरोना से बचने के लिए टीका लेने यहां आए हैं या यहां से कोरोना के संक्रमण को अपने शरीर के साथ घर ले जाने।

chat bot
आपका साथी