मदद की जरूरत हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क

जागरण संवाददाताजामताड़ा कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिलेवासियों की सुविधा के लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 12:38 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 12:38 AM (IST)
मदद की जरूरत हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क
मदद की जरूरत हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क

जागरण संवाददाता,जामताड़ा : कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिलेवासियों की सुविधा के लिए उपायुक्त फ़ैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। यह 24 घंटे सक्रिय रहेगा। उपायुक्त ने नियंत्रण कक्ष समेत सभी प्रखंड के इंसीडेंट कमांडर का दूरभाष नंबर जारी करते हुए जिलेवासियों से दूरभाष पर संपर्क कर कोविड संबंधित सहायता लेने की अपील की है। अब कोई भी व्यक्ति कोरोना महामारी से बचाव के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सहायता ले सकते हैं।

उपायुक्त ने जिलेवासियों से कोविड-19 संक्रमण से संबंधित जानकारी देने व प्राप्त करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष और संबंधित इंसिडेंट कमांडर से संपर्क करने की अपील की है। कहा कि जिले में कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 29 अप्रैल तक राज्य सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है। बिना काम के किसी को भी भी बाहर नहीं निकलें। अपने घरों में रहें। ज्यादा आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। साथ ही मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने व शारीरिक दूरी की पालन करने को कहा है। डीसी ने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन से जारी नियमों का पालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें।

----------------------- इंसिडेंट कमांडर का नंबर

-- प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा : मो. जहीर आलम- मोबाइल न. 7488709201

-- अंचल अधिकारी, जामताड़ा : मनोज कुमार- मोबाइल न. 8210414901

-- प्रखंड विकास पदाधिकारी, नारायणपुर: माहेश्वरी प्रसाद यादव- मोबाइल न. 7870192783

-- अंचल अधिकारी, नारायणपुर : केदारनाथ सिंह- मोबाइल न. 9431571676

-- प्रखंड विकास पदाधिकारी, करमाटांड : पल्लवी सिन्हा - मोबाइल न. 9572298101

-- अंचल अधिकारी, करमाटांड : मो. गुलजार अंजूम - मोबाइल न. 7991184956

-- प्रखंड विकास पदाधिकारी, नाला : कौशल कुमार- मोबाइल न. 8789639443

-- अंचल अधिकारी, नाला : सुनीता किस्कू - मोबाइल न. 7909026383

-- प्रखंड विकास पदाधिकारी, कुंडहित : गिरिवर मिज - मोबाइल न. 7370014186

-- अंचल अधिकारी कुंडहित : नित्यानंद प्रसाद - मोबाइल न. 9113134688

-- प्रखंड विकास पदाधिकारी, फतेहपुर : मुकेश बाउरी- मोबाइल न. 9123268095

--- जिला नियंत्रण कक्ष, जामताड़ा : दूरभाष नंबर - 06433-222245

-- अंचल अधिकारी सह वरीय प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष : मोबाइल न. 8210414901

-- अनुमंडल गोपनीय शाखा : मोबाइल न. 6204172884

-- डॉ सीके शाही : गूगल मीट में सहयोग के लिए- मोबाइल न. 7004019292

-- डॉ अजीत कुमार दुबे : महामारी नियंत्रक- मोबाइल न. 8340527801

chat bot
आपका साथी