समाज को नई दिशा देने को एक मंच पर आएं

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) आठगवां कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के सदस्य एक मंच पर आकर समाज को अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:50 PM (IST)
समाज को नई दिशा देने को एक मंच पर आएं
समाज को नई दिशा देने को एक मंच पर आएं

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : आठगवां कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के सदस्य एक मंच पर आकर समाज को और आगे बढ़ाने की दिशा में योगदान दें। समाज में गुणवान और विद्वान लोगों की कमी नहीं है। वैसे लोगों का ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए जिनसे समाज की नई पीढ़ी को दिशा मिलें। समाज के अध्यक्ष किष्णु तिवारी शनिवार को अंबाटांड ठाकुरबाड़ी में समाज के लोगों से रूबरू होते हुए यह बातें कही। वे समाज के केंद्रीय कमेटी का आह्वान पर शनिवार को नारायणपुर क्षेत्र पहुंचे थे । उन्होंने पबिया ,चंद्रपुर ,अंबाटाड ,बड़बहाल, पांडेडीह , बादलपुर, रजवारडीह, डोकीडीह आदि गांव के प्रमुख सदस्यों के साथ बैठक करते हुए कहा कि आठगवां कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज संथाल परगना के 118 गांव में फैला हुआ है । ह्ऱ छोटे बड़े गांव में काफी तादात में समाज के लोग हैं । कहा कि समाज कई क्षेत्रों में आगे बढ़ा है लेंकिन सरकार की गलत नीति के कारण कुछ बिदुओं पर पीछे भी है। समाज सभी ²ष्टिकोण से समृद्ध हो व नई पीढ़ी और ऊर्जावान हो, प्राचीन रीति में आंशिक परिवर्तन हो, समय के अनुसार सामाजिक व्यवस्था में बदलाव आए, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे विभिन्न बिदुओं पर सकारात्मक पहल आरंभ करने पर जोर दिया । इसके लिए पूरे समाज को एक संगठन के दायरे में आकर विचार मंथन करने को कहा । उन्होंने कहा कि समाज की बैठक इसके पूर्व कई स्थानों पर हो चूका है । बैठकों से कई साकारात्कम परिणाम सामने आ चुके हैं । इसे व्यापक बनाने की जरूरत है । इस क्षेत्र के लोग भी छठ के पश्चात बैठक आयोजित करें। मौके पर रघुनाथ दुबे , बम शंकर दुबे, देवेन्द्र नाथ तिवारी, गौरी शंकर तिवारी, अशोक ओझा , मधु सूदन तिवारी, अमरनाथ मिश्रा, अजीत ओझा आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी