सितंबर में चिरेका ने किया 40 रेल इंजनों का उत्पादन

चिरेका ने सितंबर में 40 वां रेलइंजन का निर्माण कर राष्ट्र सेवा में रवाना किया। चालू वित्तीय वर्ष में चिरेका ने 30 सितंबर तक 135 वें विद्युत रेलइंजन का निर्माण कार्य पूरा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:06 AM (IST)
सितंबर में चिरेका ने किया 40 रेल इंजनों का उत्पादन
सितंबर में चिरेका ने किया 40 रेल इंजनों का उत्पादन

जागरण संवाददाता, जामताड़ा: चिरेका ने सितंबर में 40 वां रेलइंजन का निर्माण कर राष्ट्र सेवा में रवाना किया। चालू वित्तीय वर्ष में चिरेका ने 30 सितंबर तक 135 वें विद्युत रेलइंजन का निर्माण कार्य पूरा किया गया। गत अप्रैल में पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद मई, जून, जुलाई अगस्त में कोविड 19 संबंधित निर्देश का पालन करते हुए 8 सितंबर तक 102 दिन में चिरेका द्वारा 100 इंजनों का उत्पादन किया गया। कोविड के बाबत जारी प्रतिबंधों के बावजूद गत छह माह की अवधि के दौरान चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

चिरेका महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन से उत्साहित चिरेकाकर्मियों और अधिकारियों ने तमाम बंदिशों के बावजूद यह सफलता हासिल की। मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 122 कार्य दिवसों में चिरेका ने 135 रेल इंजनों का उत्पादन किया था।

chat bot
आपका साथी