चंपापुर विद्यालय के बच्चों को शीघ्र मिलेगा चावल व राशि

संवाद सहयोगी मुरली पहाड़ी ( जामताड़ा) नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंपापुर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:14 AM (IST)
चंपापुर विद्यालय के बच्चों को शीघ्र मिलेगा चावल व राशि
चंपापुर विद्यालय के बच्चों को शीघ्र मिलेगा चावल व राशि

संवाद सहयोगी, मुरली पहाड़ी : ( जामताड़ा): नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंपापुर के विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन मद की राशि तथा पोषाहार मिलने का रास्ता साफ हो गया है। विद्यालय प्रबंधन समिति महीनों पूर्व भंग हो चुकी थी। इसी कारण यहां के छात्रों को मध्याह्न भोजन मद का चावल तथा राशि नहीं मिल रही थी। विद्यार्थियों को लाभ दिलाने को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बंशीधर राम ने विद्यालय पहुंचकर प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा ग्रामीणों से बातचीत की।

उन्होंने कहा की बच्चों को अनलॉक के समय में पोषाहार तथा राशि मिलनी चाहिए थी। समिति भंग होने का ठीकरा बच्चों के सिर पर नहीं फेंक देना चाहिए। प्रबंधन समिति के सारे सदस्य ग्रामीणों की उपस्थिति में बच्चों को राशि तथा पोषाहार शीघ्र वितरित करें। उन्हें इस योजना का लाभ दें। इसके बाद शीघ्र विभाग पत्र निकालकर विद्यालय में प्रबंधन समिति का पुनर्गठन करने का कार्य करेगा। विद्यालय के समुचित व सर्वांगीन विकास के लिए प्रत्येक अभिभावकों की सराहनीय भूमिका हो। आपसी मतभेद का केंद्र विद्यालय को नहीं बनाना है । विद्यार्थियों के भविष्य को बनाने के लिए त्याग का भावना सभी को लाना चाहिए। ग्रामीणों को भरोसा दिया कि बच्चों को पोषाहार तथा राशि शीघ्र मिलेगी। मौके पर सीआरपी सोहन कुमार, राघवेंद्र नारायण सिंह तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी