काली मंदिर के पास चापाकल महीनों से खराब, ग्रामीण परेशान

मुरलीपहाड़ी ( जामताड़ा) प्रखंड की टोपाटांड़ पंचायत के दुलाडीह गांव के काली मंदिर के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:54 PM (IST)
काली मंदिर के पास चापाकल महीनों से खराब, ग्रामीण परेशान
काली मंदिर के पास चापाकल महीनों से खराब, ग्रामीण परेशान

मुरलीपहाड़ी ( जामताड़ा) : प्रखंड की टोपाटांड़ पंचायत के दुलाडीह गांव के काली मंदिर के पास लगे चापाकल खराब होने से ग्रामीण दूषित जल का सेवन करने को मजबूर हैं। करीब तीन सौ की आबादीवाले इस ग्राम में पेयजल स्वच्छता विभाग ने वर्षो पूर्व चापाकल लगाया था। काली मंदिर के पास लगा यह चापाकल खराब पड़ा हुआ है। इसी चापाकल के भरोसे पूरे टोले की आबादी प्यास बुझाती थी। खराब पड़े चापाकल की मरम्मत के लिए कई बार विभाग को भी अवगत कराया गया, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया। विभाग की अनदेखी कहें कि महीनेभर से खराब पड़े चापाकल की मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीण गांव के दुरुस्त चापाकल से लंबी लाइन लगा कर पानी लेने को विवश हैं। ग्रामीण कारू राय, बबलू राय, गुलटन राय, रूबी देवी, सोमर राय ने बताया कि इस भीषण गर्मी में टोला का चापाकल खराब होने से काफी परेशानी हो रही है। लोगों को टोला से दूर जाकर पानी लेना पड़ रहा है। चापाकल के खराब होने के कारण काली मंदिर में आनेवाले भक्तों को भी पानी के लिए दूर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा इसकी मरम्मत के लिए विभाग के स्तर से कोई पहल नहीं हो रही है। कई बार पेयजल और स्वच्छता विभाग को इस बात की सूचना दी जा चुकी है। चापाकल में कुछेक सामग्री बदलने की आवश्यकता है। साधारण मरम्मत से दो-चार दिन तक तो पानी मिल सकता है, लेकिन पुन: चापाकल खराब होने की संभावना है। ग्रामीणों ने पीएचईडी के अधिकारी से चापाकल की मरम्मत की मांग की है।

chat bot
आपका साथी