चंद्रकांत व कोयल जिला टापर बने, तीन परीक्षार्थी सेकेंड टापर

जामताड़ा झारखंड माध्यमिक परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों को भी उत्साहि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:56 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:56 PM (IST)
चंद्रकांत व कोयल जिला टापर बने, तीन परीक्षार्थी सेकेंड टापर
चंद्रकांत व कोयल जिला टापर बने, तीन परीक्षार्थी सेकेंड टापर

जामताड़ा : झारखंड माध्यमिक परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों को भी उत्साहित किया है। जिले के 8565 परीक्षार्थी झारखंड माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 8098 छात्र उत्तीर्ण रहे। इसमें से 4678 परीक्षार्थी प्रथम स्थान जबकि 3171 परीक्षार्थी द्वितीय स्थान व 249 परीक्षार्थी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम के प्रथम स्थान पर छात्र का कब्जा रहा, 2379 छात्रों ने प्रथम स्थान जबकि 2299 छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि दूसरे स्थान के परीक्षा परिणाम में छात्राओं का कब्जा रहा है। 1629 छात्राएं द्वितीय स्थान हासिल कीं जबकि 1542 छात्र दूसरे स्थान हासिल किए। छात्रा कोयल को परिजनों ने मिठाई खिलाकर बेहतर भविष्य की शुभकामना दी।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को मैट्रिक कक्षा के परिणाम जारी किया। सरस्वती शिशु मंदिर फतेहपुर के दो छात्र ने 483 अंक प्राप्त कर जिला टापर बना। इनमें चंद्रकांत पंडित व कोयल गोराई है। इन दोनों ने 483-483 अंक प्राप्त कर जिला का नाम रोशन किया है। जबकि सरस्वती शिशु मंदिर फतेहपुर के सिमरन राय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तरणी के पिटू कुमार मंडल व उत्क्रमित उच्च विद्यालय चापुड़िया के आकाश कुमार महतो दूसरे स्थान पर रहे। इन तीनों ने 482 अंक करके प्राप्त किया है। वहीं जिले के तीसरे स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर फतेहपुर की तीन छात्रा रही है। इन छात्रों में मोनिषा मंडल, प्रिया भारती व रूपम कुमारी शामिल हैं। इन सभी ने 481 अंक प्राप्त की है।

chat bot
आपका साथी