विभागीय अनसुनी के बाद नेता के पास पहुंचे कार्डधारी

जामताड़ा जन वितरण दुकानदार के विरुद्ध पदाधिकारी के समक्ष शिकायत करने के बावजूद किसी प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:50 PM (IST)
विभागीय अनसुनी के बाद नेता के पास पहुंचे कार्डधारी
विभागीय अनसुनी के बाद नेता के पास पहुंचे कार्डधारी

जामताड़ा : जन वितरण दुकानदार के विरुद्ध पदाधिकारी के समक्ष शिकायत करने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार सुबह बिराजपुर पंचायत के केंदुआटांड़ के ग्रामीण भाजपा नेता बीरेंद्र मंडल के आवासीय कार्यालय में पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई। ग्रामीणों ने बताया कि उनके जन वितरण प्रणाली दुकान के डीलर शहजादी खातून की मनमानी से लोग परेशान हैं, कार्ड धारियों को सही से अनाज नहीं मिल रहा है। महामारी के कारण लोग यूं ही परेशान हैं, केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया अनाज भी लोगों को सही सलामत नहीं मिल पाता है। कार्डधारियों ने बीरेंद्र मंडल से बताया कि कई बार सरकारी अधिकारियों को इसकी सूचना देने के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने डीलर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि का वरदहस्त प्राप्त होने का आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात किया। अधिकारियों ने मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने का अश्वासन दिया। मंडल ने बताया कि सभी मिलने वाले लोग गांव के कार्डधारी हैं, जिले के अधिकारियों को गरीबों का हक मारनेवाले पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को उनका हक दिलाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी