रूपडीह में ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में बीत रही जिंदगी

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) नारायणपुर प्रखंड के रूपडीह गांव के मुस्लिम तथा आदिवासी टोला में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:31 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:31 PM (IST)
रूपडीह में ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में बीत रही जिंदगी
रूपडीह में ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में बीत रही जिंदगी

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा): नारायणपुर प्रखंड के रूपडीह गांव के मुस्लिम तथा आदिवासी टोला में बीते दिनों वज्रपात की घटना के कारण ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद उसे आज तक दुरुस्त नहीं किया जा सका। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण गांव में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित है। गांव के 70 उपभोक्ता के परिवार इन दिनों अंधेरे में रात्रि गुजार रहे हैं। जिनके पास डिबिया तथा लालटेन की व्यवस्था है, उन्हें तो रोशनी नसीब हो जाती है। लेकिन जिन गरीब परिवारों के पास केरोसिन तेल भी नहीं है, उन्हें अंधेरे में ही रात बिताना पड़ रहा है।

बताया जाता है की बिजली विभाग ने वर्षों पूर्व यहां एक ट्रांसफार्मर लगाया था। उससे गांव में बिजली की आपूर्ति हो रही थी। लेकिन इस बरसात में बिजली की कड़क तथा वज्रपात की घटना का असर ट्रांसफार्मर पर ही पड़ा । ग्रामीण इदरीस अंसारी, प्रभु मुर्मू, हेमन मुर्मू,अख्तर अंसारी ने बताया हम लोगों ने बिजली विभाग को आवेदन देकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। आवेदन दिए चार-पांच दिन हो गए पर अब तक सुनवाई नहीं हुई। बिजली विभाग कब तक ट्रांसफार्मर लगाता है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। ग्रामीणों ने कहा बिजली की खपत के अनुरूप यहां अब उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने गांव में एक सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी