प्रत्येक व्यक्ति घरों में करें पोषण वाटिका का निर्माण

जामताड़ा कुपोषण मुक्त समाज व परिवार निर्माण को ले शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र बेना में प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:41 PM (IST)
प्रत्येक व्यक्ति घरों में करें पोषण वाटिका का निर्माण
प्रत्येक व्यक्ति घरों में करें पोषण वाटिका का निर्माण

जामताड़ा : कुपोषण मुक्त समाज व परिवार निर्माण को ले शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र बेना में पोषण वाटिका महा अभियान तथा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वर्तमान समय में कुपोषण के शिकार व्यक्ति तथा बच्चे को विभिन्न बीमारी ग्रसित कर रहा है। उपचार में मोटी रकम खर्च हो रही है, लेकिन प्रतिदिन पोषण युक्त आहार का सेवन करें तो ऐसे बीमारियों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख संजीव कुमार ने की। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. करुणा कुमारी ने किसानों को बताया कि वर्तमान समय में विटामिन व प्रोटीन के अभाव में अधिकांश लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होते हैं। अगर किसान पोषण युक्त कृषि तथा बागवानी का विस्तार करते हैं तो परिवार तथा समाज से कुपोषण स्वत: समाप्त हो जाएगा। डा. कृष्ण गोपाल ने कहा कि किसानों के पास उपजाऊ भूमि का अभाव नहीं है, लेकिन आवश्यकता है पोषण युक्त फसल का उत्पादन तथा बागवानी निर्माण की इच्छाशक्ति होनी चाहिए। किसानों के बीच आम, आंवाला, नींबू समेत अन्य प्रकार के पौधे का वितरण किया गया। किसानों को शपथ दिलाया गया कि प्राप्त पौधे को बेहतर परवरिश के साथ संरक्षण करेंगे। किसानों को बताया गया कि बाजार में सब्जी, फल तथा पोषण युक्त आहार का भाव आसमान छू रहा है ऐसे विषम परिस्थिति में अधिकांश परिवार को पोषण युक्त साग-सब्जी से वंचित रहना पड़ रहा है। ऐसे में अगर घर में पोषण वाटिका का निर्माण करें तो प्रतिदिन साग, सब्जी, फल तथा पोषण युक्त आहार उपलब्ध होगा और परिवार के सदस्य कुपोषण से मुक्त होंगे। कार्यक्रम में बेना, सहरपुरा, कुसमा पहाड़ी आदि गांव के किसान शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी