पोषण पर ध्यान देकर स्वस्थ समाज का करें निर्माण

नारायणपुर (जामताड़ा) शनिवार को नारायणपुर अंचल सभागार में पोषण माह मनाया गई। इस अवसर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:58 PM (IST)
पोषण पर ध्यान देकर स्वस्थ समाज का करें निर्माण
पोषण पर ध्यान देकर स्वस्थ समाज का करें निर्माण

नारायणपुर (जामताड़ा) : शनिवार को नारायणपुर अंचल सभागार में पोषण माह मनाया गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कोरोना से बचाव के लिए चित्र के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया। वहीं गर्भवती, धात्री महिला किशोरियों व आम लोगों को पोषण के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर हरी साग सब्जी फल आदि के स्टाल भी लगाए गए। मौके पर नारायणपुर के अंचलाधिकारी सह सीडीपीओ प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि पोषण का मानव जीवन में क्या महत्व है यह सभी जानते हैं। खासकर गर्भवती, धात्री महिलाओं किशोरियों को पोषण के प्रति विशेष जागरूक होने की आवश्यकता है। इसके लिए आवश्यक है कि पौष्टिक आहार का सेवन करें। व्यायाम प्रतिदिन करें। पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व आंगनबाड़ी स्तर पर पंचायत स्तर पर भी पोषण माह मनाई जा चुकी है। आज प्रखंड स्तर पर पोषण माह मनाई जा रही है। एक सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जाना है।

-- हुई गोद भराई की रस्म : पोषण माह कार्यक्रम के दौरान ही गोद भराई और अन्नप्राशन्न की रस्म हुई। इसमें दो गर्भवती महिलाओं के गोद भराई की रस्म हुई साथ ही दो छोटे बच्चों का अन्नप्रासन्न भी कराया गया। मौके पर सीओ ने कहा कि हम सभी की ईश्वर से प्रार्थना है कि आने वाला बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ और दीर्घायु हो साथ ही अन्नप्रासन्न करने वाले बच्चे पढ़ लिखकर बड़े अधिकारी बने। इसके उपरांत पोषण माह के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया तथा पोषण से संबंधित शपथ भी दिलाया।

-- चित्रांकन प्रतियोगिता : इस अवसर पर पोषण आधारित चित्रांकन और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोषण माह के तहत प्रखंड स्तर पर पोषण से संबंधित चित्रांकन और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर पोषण से संबंधित जानकारी दिया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने एक से बढ़कर एक चित्रकला का प्रदर्शन किया।

-- कौन-कौन थे उपस्थित : कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिक कुंती देवी, आंगनबाड़ी सेविका रेणू कुमारी, नमिता सोरेन, मुसी सोरेन, नीतू देवी, मंजिला मरांडी, चिमोती टूडू, सरस्वती देवी आदि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी