धेनुकडीह में प्रथम वर्ग के नामांकित बच्चों में बंटी पुस्तकें

कुंडहित (जामताड़ा) कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बुधवार को मध्य विद्यालय धेनुक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:35 PM (IST)
धेनुकडीह में प्रथम वर्ग के नामांकित बच्चों में बंटी पुस्तकें
धेनुकडीह में प्रथम वर्ग के नामांकित बच्चों में बंटी पुस्तकें

कुंडहित (जामताड़ा) : कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए बुधवार को मध्य विद्यालय धेनुकडीह में प्रथम वर्ग के नामांकित बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। नामांकित बच्चों के बीच प्रधानाध्यापक शांतिमय माजि ने पुस्तक वितरण कर बच्चों को पठन-पाठन में मन लगाने को कहा। माजि ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में विद्यालय में प्रथम वर्ग के नौ बच्चों का नामांकन किया गया। सभी नामांकित बच्चों को निश्शुल्क पुस्तक दिया गया। साथ ही बच्चों को कहा गया कि कोरोना महामारी के कारण विद्यालय बंद होने पर घर में रहकर पाठ्य पुस्तक का अध्ययन करें। मौके पर प्रधानाध्यापक के अलावे सहायक शिक्षक उज्ज्वल गोराई, बैद्यनाथ हेंब्रम, देवदाश किस्कू, सेविका जियामुनी टुडू व अभिभावक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी