प्रखंड टापर विद्यार्थी जयंत को स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय परिवार करेगा सम्मानित

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) दसवीं बोर्ड में सफलता की राह में नारायणपुर नारायणपुर प्रखंड क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:34 PM (IST)
प्रखंड टापर विद्यार्थी जयंत को स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय परिवार करेगा सम्मानित
प्रखंड टापर विद्यार्थी जयंत को स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय परिवार करेगा सम्मानित

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : दसवीं बोर्ड में सफलता की राह में नारायणपुर नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों के विद्यार्थियों से सबसे आगे रहनेवाले उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरलीपहाड़ी के विद्यार्थी जयंत पंडित को विद्यालय प्रबंधन 15 अगस्त को सम्मानित करेगा। जयंत ने 500 में 430 अंक लाकर नारायणपुर प्रखंड टापर होने का गौरव प्राप्त किया। उन्होंने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों से अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर हासिल किया । जयंत के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

हालांकि विद्यालय परिवार अन्य विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर सम्मानित करनेवाला है। ज्ञात हो की कोरोना संक्रमण काल में इस वर्ष विद्यार्थियों को परीक्षा देने का मौका नहीं मिला था। उन्हें नवम के परीक्षा परिणाम के आधार पर जैक ने दसवीं का परीक्षा परिणाम दिया। इस परीक्षा परिणाम में अधिकतर विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरलीपहाड़ी में 45 विद्यार्थियों में 23 विद्यार्थी ने प्रथम स्थान तथा 19 विद्यार्थी ने द्वितीय स्थान हासिल किया था। तीन विद्यार्थी असफल हुए। बेहतर परिणाम देखते हुए विद्यालय परिवार के भी हौसले बुलंद हैं। विद्यार्थियों के मनोबल बढ़ाने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक रिजवान ने बताया की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह पूर्वक विद्यार्थियों को सम्मानित करने का काम किया जाएगा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी