भाजपाइयों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना

कुंडहित (जामताड़ा) राज्य में पंचायत चुनाव शीघ्र कराने जेपीएससी परीक्षा रद्द करने ठप प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:41 PM (IST)
भाजपाइयों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना
भाजपाइयों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना

कुंडहित (जामताड़ा) : राज्य में पंचायत चुनाव शीघ्र कराने, जेपीएससी परीक्षा रद्द करने, ठप पड़े विकास कार्य को चालू कराने आदि मांगों को लेकर हेमंत सरकार के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन भाजपा कुंडहित मंडल अध्यक्ष सजल दास के अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जिला महामंत्री प्रभास हेंब्रम उपस्थित रहे। मौके पर कार्यकर्ताओं ने राज्य में पंचायत चुनाव शीघ्र कराने, जेपीएससी पीटी परीक्षा में हुई धांधली की जांच कराने और परीक्षा रद्द करने, ठप पड़े विकास कार्यो को चालू कराने, बढ़ते भ्रष्टाचार पर पूर्ण नियंत्रण करने, पिछले वर्ष के धान का बकाया राशि भुगतान करने, किसानों का ऋण माफ करने, युवाओं को रोजगार भत्ता देने, राज्य में बिजली व्यवस्था ठीक करने और जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने, ट्रांसफर पोस्टिग का उद्योग बंद करने, कोविड-19 वैक्सीन की गति बढ़ाने आदि मांग को लेकर आवाज बुलंद किया।

इस दौरान प्रभास हेंब्रम ने कहा कि हेमंत सरकार की गलत नीतियों के चलते झारखंड की जनता त्राहिमाम कर रही है। मौके पर महिला नेत्री विथिका झा, जिला उपाध्यक्ष अनूप यादव, राजू राय, हरिसाधन मंडल, प्रदीप पैतंडी, जगबंधु घोष, विश्वरूप चौधरी, सुशील सोरेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी