पौधारोपण के लिए लाभुकों को मिली नीम की खली

नारायणपुर (जामताड़ा) मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में बिरसा हरित ग्राम योजना के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:17 PM (IST)
पौधारोपण के लिए लाभुकों को मिली नीम की खली
पौधारोपण के लिए लाभुकों को मिली नीम की खली

नारायणपुर (जामताड़ा) : मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत चयनित लाभुकों को नीम खल्ली, चूना तथा दवा उपलब्ध करवाई गई। इन वस्तुओं का उपयोग पौधारोपण में होगा। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम के पौधे लगाए जाने हैं। एक एकड़ भू-भाग में 112 आम के पौधे लगाए जाते हैं। पौधे लगाने से पूर्व गड्ढा खोदने उसमें खली व अन्य दवा डालने का कार्य हो रहा है। लाभुकों से मिलकर अधिकारियों ने जानकारी हासिल की और कहा कि गड्ढा खोदने व अन्य कार्य समय पर पूर्ण करें ताकि पौधरोपण में दिक्कत ना हो। तीन वर्ष बाद बिरसा हरित ग्राम योजना लाभुकों के आय का स्त्रोत बनेगा साथ ही इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। सरकार की यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। लाभुक इसका लाभ लें। नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में बिरसा हरित ग्राम योजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष में कुल 196 लाभुकों का चयन हुआ है। इसमें 182 पौधारोपण में लगे हैं। इस अवसर पर रोजगार सेवक राधेश्याम पंडित, सामंतो दास, मेघलाल रजक, अनिल चौधरी आदि उपस्थित थे। बीपीओ विद्युत मुर्मू ने कहा बहुत जल्द आम के पौधे उपलब्ध होंगे। उसे लाभुकों को दिया जाएगा ताकि समय पर पौधारोपण हो सके।

chat bot
आपका साथी