लाभुकों ने पीएम आवास के लिए पूर्व अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया

जामताड़ा जामताड़ा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 के मोहल्ला सरकार बांध में प्रधानमंत्री आवास

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:28 PM (IST)
लाभुकों ने पीएम आवास के लिए पूर्व अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया
लाभुकों ने पीएम आवास के लिए पूर्व अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया

जामताड़ा : जामताड़ा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 के मोहल्ला सरकार बांध में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की आमंत्रण पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल भूमि पूजन के कार्यक्रम में भाग लिया। विधिवत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ होम के बीच भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों ने मंडल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम आवास के तहत मिला यह लाभ उनके अथक प्रयास के कारण ही संभव हो पाया है। इसके पूर्व दान पत्र की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास गरीबों को नहीं मिलता था। नगर पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष रीना कुमारी, वीरेंद्र मंडल समेत वार्ड पार्षद के प्रयास से ही यह संभव हो पाया है।

लाभुकों ने बताया कि आवास मिलने में किसी तरह की कठिनाई नहीं हुई न ही एक पैसे की मांग की गई। उन्हें नियमानुसार आवास आवंटित किया गया है। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने बताया कि लोगों को आवास मिला है। इसलिए प्रसन्नता है क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल में किया गया वादा अब गरीबों का पूरा हो रहा है। यह व्यवस्था पीएम नरेंद्र मोदी व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बनाई थी। पीएम व तत्कालीन सीएम की वजह से न जरूरतमंदों को दान पत्र के भूमि पर भी आवास मिल पाया है। भूमि पूजन में वार्ड पार्षद निलेश कुमार समेत लाभुक व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी