ग्रामीणों की शिकायत पर योजनाओं की जांच को पहुंचे बीडीओ

कुंडहित (जामताड़ा) मंगलवार को बीडीओ गिरिवर मिज ने बाबूपुर पंचायत में मनरेगा के तहत स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:11 PM (IST)
ग्रामीणों की शिकायत पर योजनाओं की जांच को पहुंचे बीडीओ
ग्रामीणों की शिकायत पर योजनाओं की जांच को पहुंचे बीडीओ

कुंडहित (जामताड़ा) : मंगलवार को बीडीओ गिरिवर मिज ने बाबूपुर पंचायत में मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पशु शेड निर्माण, सिचाई कूप निर्माण आदि योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया। बाबूपुर निवासी दिव्यांग दीनबंधु मंडल के सिचाई कूप निर्माण कार्य को लेकर कुछ ग्रामीणों ने उपविकास आयुक्त से सरकारी राशि गबन करने की शिकायत की थी। इसी आलोक में बीडीओ गिरिवर मिज, सहायक अभियंता निखिल साह, कनीय अभियंता वकील मरांडी, पंचायत सचिव महादेव पोद्दार, मुखिया पति शिव पूजहर ने संयुक्त रूप से उक्त सिचाई कूप का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बाबूपुर निवासी दिव्यांग दीनबंधु मंडल का सिचाई कूप निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया। साथ ही निर्माण कार्य में मिस्त्री व मजदूरों को काम करते हुए पाया। मौके पर लाभुक दीनबंधु मंडल ने बताया कि उनेक निजी जमीन पर सिचाई कूप निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य के एवज में मजदूरी तथा सामग्री मद में राशि प्राप्त हुआ है।

इस बाबत बीडीओ गिरिवर मिज ने बताया कि बाबूपुर गांव में दीनबंधु मंडल का सिचाई कूप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दीनबंधु मंडल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सिचाई कूप निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्य में मजदूर तथा मिस्त्री कार्य कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी