अल्पसंख्यक गांव पहुंचकर टीका के लिए बीडीओ ने किए जागरूक

कुंडहित (जामताड़ा) कोरोना रोधी टीकाकरण को गति देने को रविवार को बीडीओ गिरिवर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:32 PM (IST)
अल्पसंख्यक गांव पहुंचकर टीका के लिए बीडीओ ने किए जागरूक
अल्पसंख्यक गांव पहुंचकर टीका के लिए बीडीओ ने किए जागरूक

कुंडहित (जामताड़ा) : कोरोना रोधी टीकाकरण को गति देने को रविवार को बीडीओ गिरिवर मिज बंगाल सीमा स्थित सुद्राक्षीपुर पंचायत अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय गांव चंद्रपुर पहुंचे और घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित किया। बीडीओ मिज के साथ शिक्षक दीपक गिरि, बीपीएम सलीम खान, प्रखंड समन्वयक मो. रफीक हुसैन थे। बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आनेवाली है। इससे बचने को टीकाकरण जरूरी है। टीका से ही जीवन बच सकता है। इससे शरीर में रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है। अन्य कई बीमारियां स्वत: ठीक हो जाती हैं। कहा कि टीका का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। किसी तरह की अफवाह में न आएं। कहा कि यहां टीका लेने के लिए लोगों को बुलाना पड़ता है, जबकि आधा किलोमीटर दूर बंगाल में टीका लेने के लिए आपाधापी मची रहती है। जोकपाहाड़ी गांव भाजपा बागडेहरी मंडल अध्यक्ष बनमाली मंडल ने लोगों को टीका लेने को जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी