बीडीओ ने की योजनाओं की जांच

कुंडहित (जामताड़ा) बुधवार को बीडीओ श्रीमान मरांडी प्रखंड के बागडेहरी व गायपाथर पंचाय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:51 PM (IST)
बीडीओ ने की योजनाओं की जांच
बीडीओ ने की योजनाओं की जांच

कुंडहित (जामताड़ा) : बुधवार को बीडीओ श्रीमान मरांडी प्रखंड के बागडेहरी व गायपाथर पंचायत की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, आवास प्लस योजना, बिरसा मुंडा आम बागवानी, वृद्धा पेंशन योजना की जांच की। बागडेहरी पंचायत में चार भूमिहीन परिवार तथा गायपाथर पंचायत के एक भूमिहीन परिवार के साथ मिलकर आवास के अंचल कार्यालय से भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कुछ लाभुकों ने पेंशन स्वीकृति के लिए कागजात बीडीओ को दिए। मरांडी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिनका भी नाम सूची से हट गया है, उन्हें ग्रामसभा कर सूची तैयार करने का लाभ दिया जाएगा। लाभुकों को आंदोलन करने या किसी अधिकारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। पंचायत में पंचायत सचिव गांव-गांव में ग्रामसभा कर लाभुकों के नाम सूचीबद्ध करेंगे। मौके पर बीडीओ के अलावा कनीय अभियंता वकील मरांडी, आशुतोष हांसदा, रोजगार सेवक जयंत गोराई आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी