बीडीओ ने किया टीकाकरण शिविर का निरीक्षण

नारायणपुर (जामताड़ा) नारायणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:33 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:33 PM (IST)
बीडीओ ने किया टीकाकरण शिविर का निरीक्षण
बीडीओ ने किया टीकाकरण शिविर का निरीक्षण

नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने रविवार को प्रखंड के दिघारी, चंपापुर, बूटबेरिया, देवलबाड़ी आदि स्थानों पर जाकर कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य कर्मियों को व्यवस्थित तरीके से टीका देने का निर्देश दिया। लोगों से कहा कि सभी लोग जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है, कोरोनारोधी टीका अवश्य लें। कोरोना को हराने के लिए यह आवश्यक है। कि लोग की सहूलियत के मद्देनजर पंचायत स्तर पर कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन हो रहा है। कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। किसी प्रकार की अफवाह में ना पड़ते हुए जब आपकी बारी आए समय पर केंद्र पहुंचकर टीका अवश्य लें। जितनी जल्दी अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन होगा उतना ही ज्यादा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद भी हमें शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए तथा मास्क अवश्य लगाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी