शत प्रतिशत टीकाकरण को ले बीडीओ ने की बैठक

कुंडहित (जामताड़ा) शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में श्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:47 PM (IST)
शत प्रतिशत टीकाकरण को ले बीडीओ ने की बैठक
शत प्रतिशत टीकाकरण को ले बीडीओ ने की बैठक

कुंडहित (जामताड़ा) : शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों एवं सहिया साथियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी बीपीएम सलीम खान ने की। बैठक में बीडीओ श्रीमान मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मौके पर बीडीओ श्री मरांडी ने निर्देश दिया कि किसी भी कारणवश अबतक टीकाकरण से वंचित लोगों का मतदाता सूची के आधार पर सर्वे करें। ताकि टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका लगाया जा सके। सर्वे के पश्चात वैक्सीन से वंचित लोगों की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात कही।

बैठक के दौरान बीटीटी अवध बिहारी राम ने सहिया साथियों के साथ पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अलावा परिवार नियोजन, एचबीवाइसी तथा एचबीएनसी के तहत गृह भ्रमण, एमडीआर सीडीआर, आरआइ एएनसी, इ श्रम कार्ड, आइएफए सिरप गोली, मलेरिया सर्वे, गर्भवती महिला का माहवार सूची, कुष्ठ सर्वे, पोलियो सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की तथा अगले महीने के लिए लक्ष्यों का निर्धारण किया। मौके पर आयुष चिकित्सक डाक्टर समीर गोराई, एसटीटी लक्ष्मी मंडल, बीटीटी अवध बिहारी राम, बबली सिंह, सुबोध मंडल के अलावा अधिकतर सहिया साथी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी